13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगल भवन अमंगल हारी, नारायणी तेरो नाम सुखारी

शहर के रेड़मा चौक स्थित श्री राणी सती मंदिर में गुरुवार से तीन दिवसीय भादवा बदी अमावस्या महोत्सव शुरू हुआ

तीन दिवसीय भादवा बदी अमावस्या महोत्सव शुरू फोटो 21 डालपीएच- 12 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के रेड़मा चौक स्थित श्री राणी सती मंदिर में गुरुवार से तीन दिवसीय भादवा बदी अमावस्या महोत्सव शुरू हुआ. श्री राणी सती सेवा समिति ने इस महोत्सव का आयोजन किया है. कार्यक्रम संयोजक भरत सांवड़िया ने बताया कि यह महोत्सव 23 अगस्त तक चलेगा. महोत्सव को लेकर इस मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. महोत्सव के अवसर पर भक्तों ने दादी मां का अलौकिक श्रृंगार किया.गणेश पूजन के साथ महोत्सव की शुरुआत ही. मंदिर ट्रस्ट के सदस्य प्रदीप तुलस्यान व उनकी धर्म पत्नी नीरू तुलस्यान ने विधि विधान से गणेश पूजन किया. पंडित श्रवण बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन व विधान संपन्न कराया. भक्तों ने दादी मां को 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया. इसके बाद दोपहर प्रथम दिन गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे से मंगल पाठ शुरू हुआ. लाल पीली चुनरी पहने पारंपरिक वेशभूषा में मारवाड़ी समाज की 251 महिलाओं ने मंगल पाठ में हिस्सा लिया.धनबाद से पधारी मीनू चौधरी ने मंगल पाठ का नेतृत्व किया. महिलाओं ने पूरी श्रद्धा व भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर दादी मां की पूजा अर्चना किया और मंगल पाठ में हिस्सा लिया. मंगल पाठ की चौपाइयों, भजन व जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. मंगल भवन अमंगल हारी नारायणी तेरो नाम सुखारी की गूंज से धार्मिक उल्लास का माहौल बन गया. देर शाम तक मंगल पाठ हुआ. महाआरती के बाद भंडारा में महाप्रसाद वितरण किया गया. मंगल पाठ में लवली मोदी, सुशीला तुलस्यान, शालिनी सिंघानिया, ममता पोद्दार, दीपा सर्राफ, गुड्डी पोद्दार, रितिका सांवड़िया,रेणु सांवड़िया, मीना लाठ, निधि केजरीवाल, नीतू,मीरा कामदार,कोमल सर्राफ, पूजा दारूका सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी. महोत्सव को सफल बनाने में आलोक सांवरिया, प्रभात उदयपुरी, बद्री सिंघानिया, मनोज भिवानियां, सौरभ सर्राफ, श्याम तुलस्यान, पप्पू लाठ, आशीष सांवरिया, नीरज कामदार, ललित तुलस्यान, अंकित पोद्दार सहित कई लोग सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel