नावाबाजार. शुक्रवार को प्रखंड के तुकबेरा स्थित भीडीएस पब्ल्कि स्कूल में सम्मान समारोह हुआ.इसका आयोजन जीरा देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने किया. प्रखंड स्तर पर मैट्रिक, इंटर साइंस और इंटर कला संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में इंटर साइंस संकाय में ईशा शर्मा, संजना कुमारी एवं नैना गुप्ता, इंटर कला संकाय की सुगंधा कुमारी एवं चांदनी कुमारी को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया गया. इसी तरह मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले राज कुमार, पुष्पम कुमारी, प्रीतम कुमारी को सम्मान मिला. वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. कहा कि जिस तरह विद्यार्थी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये हैं, उसी तरह पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करें और अपने भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करें. मौके पर भीडीएम पब्लिक स्कूल के निदेशक अजय कुमार मेहता, प्राचार्य सुनील सिंह एवं वाइस प्रिंसिपल नागेंद्र प्रजापति, संजय मेहता,सुनील पाल, संतोष विश्वकर्मा, वृंदा प्रसाद गुप्ता, संजय सिंह सहित कई शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

