हरिहरगंज. महाराजगंज स्थित तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन अंचलाधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. आयुर्वेद से सभी बीमारियों का इलाज संभव है. दिव्या फाउडेशन के निदेशक डॉ संजय कुमार ने बताया कि शिविर में योग प्रशिक्षण के साथ आयुर्वेदिक जांच व उपचार की सुविधा निःशुल्क दी जा रही है. शिविर 29 नवंबर तक चलेगा. आयुर्वेद विशेषज्ञ दिनेश वैद्य व रामकुमार भार्गव ने कहा कि 30 नवंबर से एक दिसंबर तक सरइडीह में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. मौके पर डॉ सीएन शर्मा, सुधा कुमारी, अरविंद पासवान, श्रीराम चौधरी, रंजन चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

