12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी

पलामू एसपी के निर्देश पर विश्रामपुर अनुमंडलीय थाना द्वारा मंगलवार को मादक पदार्थ नशा मुक्ति अभियान चलाया गया.

प्रतिनिधि, विश्रामपुर पलामू एसपी के निर्देश पर विश्रामपुर अनुमंडलीय थाना द्वारा मंगलवार को मादक पदार्थ नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इसकी शुरुआत विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार दुबे ने की. जनता उच्च विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह व रेड रोज के निदेशक राजन पांडेय ने संयुक्त रूप से नशा मुक्ति का शपथ दिला कर किया गया. इस दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गयी. जिसमें जनता उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रा शामिल हुए. रैली के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागृत किया गया. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार दुबे ने कहा कि नशा एक नासुर है,जो समय के साथ जानलेवा ज़ख्म बन जाता है. यह न केवल वित्तीय हानि करता है, बल्कि समाज में मर्यादा का नुकसान भी करता है. प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नशा परिवार और समाज को खंडित करता है. परिवार और समाज को जोड़े रखने के लिए नशा का त्याग होना चाहिए. रेड रोज के निदेशक राजन पांडेय ने कहा कि नशे की लत न केवल व्यक्तिगत हानि पहुंचाता है, बल्कि यह समाज के विकास में बहुत बड़ा बाधक है. मौके पर एसआइ भगवान सिंह, विनोद राम,राजकीय मध्य विद्यालय के प्राचार्य दया शंकर वाजपेयी. शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, रितेश कुमार, अशोक तिवारी, चंदन कुमार, मुन्नू कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel