तरहसी. थाना प्रभारी आनंद राम के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने थाना क्षेत्र के दुंदु व कसमार में नशा पदार्थ के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही नशा पदार्थ के खिलाफ शपथ दिलाया. अभियान में महिला, पुरुष, मुखिया, वार्ड सदस्य शामिल थे. थाना प्रभारी श्री राम कहा कि अफीम पोस्ता व गांजा की खेती से युवा नशे के चपेट में आयेंगे. इसका कई दुष्परिणाम भी है.मादक पदार्थों की खेती करना कानून जुर्म है. खेती करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. लोग नशीला पदार्थ की खेती नहीं करें और न किसी को करने दे. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थों की खेती की जाती है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें. संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध अफीम की खेती में संलिप्त रहने पर दंड के प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया. अफीम,पोस्ता व गांजा की जगह चावल, गेहूं, चना, सरसों, मसूर, ज्वार,सोयाबीन, मूंगफली, अरंडी, बाजरा एवं कटहल की खेती करने के लिए प्रोत्साहन किया गया. जागरूकता अभियान के तहत अफीम की खेती नहीं करने को लेकर सभी ग्रामीणों को शपथ भी दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

