13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता व एकजुटता से ही होगा समाज का विकास: आमोद चंद्रवंशी

जागरूकता व एकजुटता से ही होगा समाज का विकास: आमोद चंद्रवंशी

चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने किया जरासंध जयंती समारोह का आयोजन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने रविवार को जरासंध जयंती सह चंद्रवंशी मिलन समारोह का आयोजन किया. शहर के शिवाजी मैदान में आयोजित समारोह में काफी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. सर्वप्रथम मगध सम्राट जरासंध जी की विधिवत पूजा अर्चना की गयी. समाज के लोगों ने उनके तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि बिहार के औरंगाबाद जिला के नबीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, पूनम देवी, चंचला देवी, जितेंद्र चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल थे. मुख्य अतिथि नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी ने कहा कि महाराजा जरासंध जी हम सभी के पूर्वज हैं. उनके जीवन दर्शन से समाज के लोगों को सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज की दशा में बदलाव लाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. अपने हक अधिकार के लिए समाज के लोगों को एकजुट होना होगा. सबकी जागरूकता व एकजुटता से ही समाज का विकास होगा. राजनीति के क्षेत्र में भी चंद्रवंशी समाज के लोगों को अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए. विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक,शैक्षणिक व राजनीतिक विकास के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों को सार्थक प्रयास करना होगा. समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. समारोह की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शैलू ने की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष जरासंध जयंती के अवसर पर सामूहिक आदर्श विवाह की शुरुआत की गयी है. सामूहिक प्रयास से इसे आगे बढ़ाया जायेगा. महासभा के जिलाध्यक्ष विक्की चंद्रवंशी ने कहा कि जरासंध भवन का निर्माण होने से समाज के समारोह में विधि विधान से छह जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार व आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया. मेधावी छात्रा को 2500 रुपये नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र कुमार पप्पू, रंजीत चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, गुडन, अमित चंदेल, मुन्ना, प्रदीप कुमार भुट्टो सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel