प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
सोमवार को पलामू में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के अवसर पर खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जीएलए कॉलेज के समीप स्थित स्टेडियम में किया गया, जहां जिला खेल कार्यालय और पलामू जिला ओलिंपिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिताएं करायी गयी. प्रतियोगिता में करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. सीनियर वर्ग में 1600 मीटर दौड़ और शॉट पुट थ्रो, जबकि सब-जूनियर वर्ग में 60 मीटर, 600 मीटर दौड़ और शॉट पुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में झारखंड राज्य के प्रथम विधानसभाध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा, खेल जीवन के समग्र विकास का आधार है. इसमें करियर की असीम संभावनाएं छिपी हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष किशोर पांडेय, सचिव संजय त्रिपाठी, अनिल पांडेय, जिला खेल समन्वयक निधि उपाध्याय, सुनील उपाध्याय और अभिलाष चंचल उपस्थित थे. अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर 600 मीटर दौड़ की शुरुआत की. प्रतियोगिता के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा वर्ष 2024–25 में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शॉल और पुस्तकें देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलानंद दुबे ने किया, जबकि आयोजन को सफल बनाने में एथलेटिक्स कोच मोनू कुमार, प्रीति कुमारी, खो-खो प्रशिक्षक निरंजन कुमार, कबड्डी प्रशिक्षक उपेंद्र कुमार, सुनील कुमार, दीपू कुमार और चंदन कुमार की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

