मेदिनीनगर. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. प्रकाश मेहता ने कहा कि बढ़ती ठंड से रोज मजदूरी करने वाले लोग, रिक्शा चालक, फुटपाथ पर रात गुजारने वाले परिवार और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं. जिला प्रशासन को भीड़भाड़ व ठहराव वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. शहर के प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था होती थी. लेकिन इस बार अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि संगठनों के साथ मिलकर वे स्वयं अलाव की व्यवस्था करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

