12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम ने पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था का लिया जायजा

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित राज्य स्तरीय कायाकल्प एक्सटर्नल एसेसमेंट की टीम पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

प्रतिनिधि, पाटन गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित राज्य स्तरीय कायाकल्प एक्सटर्नल एसेसमेंट की टीम पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस क्रम सभी विभागों का निरीक्षण किया गया. जिसमें सीएचसी का साफ-सफाई, प्रसव कक्ष, जेनरल वार्ड, युवा मैत्री केंद्र, एनसीडी क्लीनिक, दवा वितरण, ओपीडी, स्टोर रूम दवा की उपलब्धता, टीकाकरण, आपातकालीन, आयुष्मान भारत, सहिया विश्राम कक्ष, आरबीएसके, पीडी महिला वार्ड, फायलेरिया, जन्म मृत्यु समेत अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया. टीम में शामिल अरबन पब्लिक हेल्थ मैनेजर शशिनंद पांडेय व गढ़वा जिला के कार्य प्रबंधक निशांत राज ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई व रख रखाव कितना बेहतर है. साथ ही सरकार द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं मिल रही है या नहीं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी मरीज पहुंच रहे हैं. उन मरीजों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधायें, मरीजों को मिलनी चाहिये. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और भी बेहतर कैसे किया जाये. ताकि क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जगह भटकना नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि यहां जो भी सुविधाएं उपलब्ध है और जिसकी कमियां है. इन सभी से सरकार को अवगत कराया जायेगा. इस टीम का मुख्य उद्देश्य भी यही है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा श्रवण कुमार मेहता, डा जितेंद्र कुमार, डा रामाश्रय यादव, डा कृष्णा राम, बीपीएम शशिकांत कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक सुनील कुमार, अनुपम कुमार चौधरी, उदय चौधरी, मनीष कुमार, जीएनएम आशिषित केरकेट्टा, एएनएम आशा कुमारी, एएनएम सुष्मिता कुमारी, अनुज कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रदीप उपाध्याय, महेंद्र पासवान, अर्जुन राम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel