हरिहरगंज. प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रमुख कमला देवी की अध्यक्षता में किसानों ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुना गया. इस दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को बड़े ध्यान से सुना और योजना से जुड़कर लाभ उठाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में कृषि सलाहकार समिति के अध्यक्ष राजू रंजन मेहता, बीटीएम सुशील मिश्रा, राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, धनंजय जायसवाल, सत्येंद्र मेहता, बुधन सिंह यादव समेत कई किसान मित्र और किसान उपस्थित थे. मौके पर दुर्गा फर्टिलाइजर के धनंजय जायसवाल, सत्येंद्र मेहता, महेंद्र यादव, अजय मेहता, संजय यादव, अनिल यादव, रंजीत पासवान, अमरेंद्र पासवान, कुशवाहा संगीता, रंजीत यादव, रामजन्म मेहता, शिवपूजन मेहता, रामनंदन यादव, ललन सिंह सहित सखी मंडल की बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

