13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में शुरू हुआ एनिमिया मुक्त झारखंड सप्ताह अभियान

पलामू में सोमवार से एनिमिया मुक्त झारखंड सप्ताह अभियान शुरू हुआ. समाहरणालय के सभागार में डीसी समीरा एस ने इस विशेष अभियान की शुरुआत की.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू में सोमवार से एनिमिया मुक्त झारखंड सप्ताह अभियान शुरू हुआ. समाहरणालय के सभागार में डीसी समीरा एस ने इस विशेष अभियान की शुरुआत की. डीसी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर यह अभियान शुरू हुुआ है. 21 जून तक यह अभियान पूरे जिले में संचालित होगा.उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एनिमिया से पीड़ित मरीजों को चिह्नित करने व दवा देने से ही काम नहीं चलेगा. बल्कि इस अभियान का सकारात्मक परिणाम भी मिलना चाहिए.पलामू के एनिमिया मु्क्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. डीसी ने मरीज़ों का ट्रैकिंग करने पर जोर दिया. कहा कि अभियान के दौरान चिह्नित किये गये एनिमिया के मरीजों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराये. अभियान के समापन के बाद चिह्नित सभी मरीजों की सूची दें,ताकि आगे उनकी निगरानी की जा सके. डीसी ने समाज कल्याण, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया.निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक काम करें.

सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार डीसी को बताया कि इस अभियान की सफलता को लेकर किस तरह काम किया जा रहा है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में एनिमिया मुक्त झारखंड कार्यक्रम सघन रूप से चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत छह माह से 59 माह तक के बच्चों को आयरन सिरप, पांच से नौ वर्ष के बच्चों को गुलाबी रंग का टेबलेट और 10 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों को नीली रंग का आयरन की गोली खिलायी जायेगी. गर्भवती व धात्री महिलाओं को एएनएम तथा प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को सहिया दवा देगी. सीएस ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में 19 जगहों पर कैंप लगेगा.पांच वर्ष से अधिक उम्र के वैसे बच्चे जिनका नामंकन कही नहीं है, उन्हें दवा खिलायी जायेगी. मौके पर डीडीसी शब्बीर अहमद, डीएसइ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel