फोटो 22 डालपीएच- 23 प्रतिनिधि : हुसैनाबाद : बुधवार को आंबेडकर चेतना परिषद और यूनाइटेड मिल्ली फोरम द्वारा शहर में आक्रोश रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत गांधी चौक से हुई और शहर भ्रमण के बाद अंबेडकर चौक पर सभा में तब्दील हो गयी. सभा में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर मेहता ने की, जबकि संचालन विजय कुशवाहा और ज़ुबैर अहमद ने किया. मुखिया अबूनसर सिद्दिकी ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी यदि दलित सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षित नहीं हैं, तो यह पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अन्याय पर सवाल उठाया. यूथ स्टेट कॉर्डिनेटर राकेश कुमार ने अनिल मिश्रा द्वारा बाबा साहेब के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी की निंदा की और कहा कि ऐसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण मिलना लोकतंत्र के लिए खतरा है. सभा के बाद रैली जेपी चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची, जहां राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार को सौंपा गया. मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन के सदस्य मौजूद थे. यह रैली मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने और बाबा साहेब के अपमान के विरोध में आयोजित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

