सतबरवा. राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गयी. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर मेलाटांड़ होते हुए प्रखंड मुख्यालय के समीप पहुंची तथा पुनः सतबरवा का भ्रमण करते हुए गंतव्य स्थान पर आकर संपन्न हो गयी. इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथ में तख्ती लिये हुए थे. जिस पर जागरूकता से संबंधित नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो तथा स्वस्थ समाज, उज्जवल भविष्य जैसे कई लिखे हुए थे. जिला प्रशिक्षक अभिषेक तिवारी और दिलीप कुमार ने कहा कि नशा समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है और इससे बचने के लिए युवाओं को जागरूक करना आवश्यक है. खासकर युवा वर्ग को इससे दूर रहना होगा. एचएम अविनाश कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा मादक पदार्थ के सेवन को रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साइकिल रैली के माध्यम से नशा से दूर रहने की अपील की जा रही है.मौके पर सत्य प्रकाश शर्मा, रामरक्षा प्रसाद, नरेंद्र राम, सद्दाम हुसैन, विश्वजीत पासवान, संदीप कुमार, रवि रंजन कुमार, भीम यादव , मेघा कुमारी, प्रदुम्न कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है