13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जांच में अनियमितता की हुई पुष्टि, डीलर के विरुद्ध होगी कार्रवाई : राज्य खाद्य आयोग

पीडीएस दुकान से लाभुकों को खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत पर गुरुवार को झारखंड राज्य खाद्य आयोग की टीम ऊंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत पहुंचीं.

फोटो 21 डालपीएच 16 प्रतिनिधि : ऊंटारी रोड पीडीएस दुकान से लाभुकों को खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत पर गुरुवार को झारखंड राज्य खाद्य आयोग की टीम ऊंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत पहुंचीं. इस दौरान दो पीडीएस दुकानों की जांच की गयी. जांच के बाद आयोग के प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्यीय शबनम प्रवीण ने बताया कि लाभुकों की शिकायत की पुष्टि हुई है. जांच के दौरान मिली अनियमितता की रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजा जायेगा ताकि दोषी के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके. जांच के दौरान आयोग के प्रभारी अध्यक्ष के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, उंटारी बीडीओ श्रवण भगत, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रणधीर कुमार सहित जिले के अन्य कई अधिकारी व कर्मी शामिल थे. तीन माह का अंगूठा लगा कर दो महीने का ही राशन देने की शिकायत झारखंड राज्य खाद्य आयोग के प्रभारी अध्यक्ष शबनम प्रवीण ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उंटारी प्रखंड के जोगा पंचायत के पीडीएस डीलर जगु चौधरी व निषाद स्वयं सहायता समूह के डीलर तीन माह का अंगूठा लगा कर लाभुक को दो महीने का ही राशन दिया है. डीलर के द्वारा अक्सर ऐसा किया जाता है. इसे लेकर दुकान को कई बार निलंबित भी किया जा चुका है. साथ ही आयोग की टीम बिरजा मध्य विद्यालय पहुंचकर शिक्षण व्यवस्था व मध्याह्न भोजन की जांच की. उन्होंने बताया कि बच्चों को समय पर भोजन नहीं दिया जाता है. जो भोजन बच्चों को दिया जा रहा था उसकी गुणवत्ता काफी निम्न थी.उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel