पांकी. एससी -एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी पारा शिक्षक विद्यासागर पांडेय को पांकी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.जानकारी के अनुसार विद्यासागर पांडेय पर एक दलित महिला लइछोया कुंवर के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप था.इसकी प्राथमिकी एससी -एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत पांकी थाना में दर्ज कराया गया था. इस मामले को लेकर क्षेत्र में काफी आक्रोश था और लगातार गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी. पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता ने ग्रामीणों के साथ पांकी थाना का घेराव किया था. आरोपी विद्यासागर पांडेय को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा से गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

