हुसैनाबाद. थाना में एक महिला ने मारपीट और छेड़खानी किये जाने की प्राथमिक दर्ज करायी है. छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाडी गांव के प्रकाश गुप्ता की पत्नी बबीता देवी नेआवेदन में कहा है कि वह अपने मायके हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पतरा खुर्द में पिछले 18 अक्तूबर 2024 से रहा रही है. पिछले दो दिन पूर्व देवर जयप्रकाश गुप्ता और ननद पतरा घर पर आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की है. वहीं देवर छेड़छाड़ करते हुए पेट्रोल छिड़ककर घर को आग लगाने की धमकी दी.आसपास के लोगो को इकट्ठा होते देखकर दोनों वहां से भाग निकले.गांव वालों ने घायल अवस्था में हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने कहा कि महिला की लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

