नावा बाजार. कंडा पंचायत में पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण 2024-25 के दौरान, जन सुनवाई में चार सौ मनरेगा योजनाओं को मुखिया नरेंद्र सिंह के अध्यक्षता में सोशल ऑडिट टीम ने किया. जिसमें आवास योजना 44 भी शामिल थे. जनसुनवाई के दौरान, जुरी सदस्यों के द्वारा, पंचायत स्तरीय कार्य कर्मी के ऊपर, संबंधित विभिन्न योजनाओं में सात हजार अर्थ दंड लगाया. सभी योजनाओं को निष्पादित किया गया. जनसुनवाई के दौरान जुरी सदस्यों के रूप में पंकज कुमार, सत्यनारायण साहू, मनोज यादव, मनोज पाल, बबीता देवी,प्रमिला देवी शामिल थे. मौके पर पंचायत सचिव शिवकुमार यादव, रोजगार सेवक अजय कुमार, कंम्पयूटर आपरेटर आशीष कुमार गुप्ता, पुर्व उपमुखिया सिद्धेश्वर भारती, मदन राम,अमरेश सिंह,वाड सदस्य शंकर सिंह, चंदन पासवान,मनीष कुमार सिंह, सुमंत मेहता समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

