18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग की हत्या के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया

शहर थाना क्षेत्र के कांडू महल्ला में बुधवार को दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या के विरोध में शुक्रवार को शाम 7.30 बजे कैंडल मार्च निकाला गया.

प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के कांडू महल्ला में बुधवार को दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या के विरोध में शुक्रवार को शाम 7.30 बजे कैंडल मार्च निकाला गया. इसकी शुरुआत कांदू मोहल्ला से हुई, जो छहमुहान चौक पर समाप्त हुआ. इसमें बड़ी संख्या में युवक, युवती, महिलाएं, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह, अविनाश देव, सतीश कुमार, शर्मिला सुमी सहित कई लोग शामिल थे. मौके पर पूर्व मेयर श्रीमती शंकर ने कहा कि यह काफी जघन्य अपराध है. इस पर आरोपी को कठोर सजा मिलनी चाहिये. पूर्व डिप्टी मेयर श्री सिंह ने कहा के परिजनों को सरकारी सहायता दिलायी जायेगी. फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द सजा दिलायी जा सके. सामाजिक कार्यकर्ता शर्मिला सुमी ने कहा कि कांदू मुहल्ले में एक नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आयी है. जो कि अत्यंत ही निंदनीय और शर्मनाक है.ऐसी घटनाएं यह सोचने को विवश करती हैं कि आखिर हमारा समाज किस ओर जा रहा है. मानव के भेष में लोग दानव जैसी हरकत कर रहे हैं. मोबाइल, नशापान, संस्कारहीन शिक्षा प्रणाली, लचर कानून व्यव्स्था, समाज या बेटियों का शारीरिक रूप से कमजोर होना. ये तमाम कारण इसके पीछे हो सकते हैं. सजा ऐसी हो कि दुबारा ऐसे जघन्य अपराध करने की हिम्मत किसी किसी न करें. बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देना सभी स्कूलों में अनिवार्य हो. जूडो कराटे के जरिए काफी हद तक बेटियां अपना बचाव कर सकती हैं. अविनाश देव ने कहा कि सरकारी स्तर पर परिवार को न्याय दिलाने में मदद करने का प्रयास करेंगे. आरोपी के प्रति रोष जताया. वे हरसंभव सरकारी स्तर पर परिवार को न्याय दिलाने में मदद करने का प्रयास करेंगे. साथ ही, जिले सहित नगरवासियों से अपील करेंगे कि हमारे राज्य और शहर में अपराध न हो, शांति और अमन-चैन रहे, इसके लिए आपसी समन्वय बनाकर रहना चाहिए. सभी के घरों में बेटियाँ, बहनें, माताएँ हैं. महिला के साथ हिंसा न हो, इस पर अंकुश लगे, इसके लिए एक-दूसरे पर नज़र और ख्याल रखना चाहिए. हम फांसी के तख़्ते तक अन्याय के खिलाफ खड़े रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel