Advertisement
वन्य प्राणियों को बचाना चुनौती
बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व बेतला के कैंटीन सभागार में विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मौके पर पीटीआर के कोर एरिया के डीएफओ अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का उद्देश्य जंगल में काम करने वाले कर्मियों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें […]
बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व बेतला के कैंटीन सभागार में विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मौके पर पीटीआर के कोर एरिया के डीएफओ अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का उद्देश्य जंगल में काम करने वाले कर्मियों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सशक्त बनाना है. जंगल बचाने की जिम्मेवारी इन्हीं के कंधों पर होती है. इसलिए उन्हें जागरूक होना बेहद जरूरी है.
डीएफओ ने कहा कि आज वन एवं वन्य प्राणियों को बचाना एक चुनौती बन गयी है. बढ़ती जनसंख्या व अन्य गतिविधियों के कारण जंगल पर दबाव बढ़ा जा रहा है. जैव विविधता के मामले में पलामू टाइगर रिजर्व अद्वितीय है. यहां हजारों पेड़ पौधे व हजारों प्रकार के जीव जंतु हैं. प्रकृति ने इस इलाके में छोटे से लेकर कई बड़े जीवों को उत्पन्न किया है. इसलिए केवल हाथी व बाघ को ही बचाना जरूरी नहीं है, बल्कि सांप, पक्षियों व अन्य प्रजाति के जीवों के अलावा पेड़ पौधों का भी संरक्षण जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज के दिन संकल्प लेकर जंगल व जंगल में रहने वाले जीवों को बचाने के लिए काम करना है.
कार्यक्रम में क्विज, चित्रांकन, निबंध, भाषण सहित कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में ट्रैकर, टीपीएस, इको विकास समिति के अध्यक्ष सहित कई वन कर्मी शामिल हुए. डीएफओ ने कहा कि जो प्रतिभागी इसमें सफल हुए हैं, उन्हें वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में कोर एरिया के बेतला, छिपादोहर पूर्वी, छिपादोहर पश्चिमी, कुटकु प्रक्षेत्र के कर्मियों ने हिस्सा लिया. मौके पर एससीएफ एसपी खेस, रेंजर नथूनी सिंह, अशोक कुमार, उमाशंकर सिंह, सुशील पांडेय, जीतवाहन सिंह, सुधीर तिवारी, नंदकुमार सिंह, उमेश कुमार दुबे, जनेशवर दुबे, प्रकाश कुमार, फैज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
पॉलिथिन फेंकना दंडनीय : डीएफओ ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क के परिसर में आने वाले सैलानी खाने पीने के समान को प्रयोग करने के बाद जहां-तहां पॉलिथिन, रैपर आदि फेंक देते हैं, जिस कारण यहां रहने वाले जानवरों को परेशानी होती है. पार्क परिसर में पॉलिथिन का प्रयोग करना दंडनीय है. इसलिए जो सैलानी अपने साथ पॉलिथिन, बैग आदि लाते हैं, वे प्रयोग के बाद उसे डस्टबिन में डालें या अपने साथ वापस ले जायें. उन्होंने बेतला रेंज कार्यालय का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement