Advertisement
चित्रयान के तहत विभिन्न प्रतियोगिता सात को
मेदिनीनगर : मासूम आर्ट ग्रुप के तत्वावधान में चित्रयान 2017 के तहत कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. सात मई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सुबह 9 बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी. इसके तहत चित्रांकन, निबंध व विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी. यह जानकारी प्रदर्शनी संयोजक संजीव सिंह, निबंध संयोजक अशोक दुबे व […]
मेदिनीनगर : मासूम आर्ट ग्रुप के तत्वावधान में चित्रयान 2017 के तहत कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. सात मई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सुबह 9 बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी. इसके तहत चित्रांकन, निबंध व विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी. यह जानकारी प्रदर्शनी संयोजक संजीव सिंह, निबंध संयोजक अशोक दुबे व चित्रांकन संयोजक संजीत प्रजापति ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व मेदिनीनगर नगर परिषद है. चित्रयान 2017 के तहत वर्ग चार से सात, वर्ग आठ से 10 व महाविद्यालय स्तर तीन वर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. चित्रांकन प्रतियोगिता का विषय जल ही जीवन है तथा विज्ञान प्रदर्शनी का विषय जल संचयन है.
निबंध प्रतियोगिता में वर्ग सात से 10 एवं महाविद्यालय स्तर के प्रतिभागी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता का विषय मानव जीवन व स्वच्छता है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2000 , 1500 ,1000 व 500 रुपये नगद, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र मिलेगा. संयोजकों ने बताया कि इससे पहले भी मासूम के तत्वावधान में बांग्ला स्कूल में चित्रांकन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. वहां पर जगह की कमी के कारण परेशानी हुई थी. इसलिए इस बार टाउन हॉल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement