हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना में एक दिव्यांग नवविवाहिता के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के रामाबांधी गांव निवासी पीड़िता ने हुसैनाबाद थाना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि चचेरा भतीजा धीरेंद्र सिंह घर पर आया और पूछा की चाचा कहां हैं.
कुछ ही समय के बाद धीरेंद्र सिंह ,ददन सिंह,मनोज सिंह,ललन सिंह, बबन सिंह ने घर में घुसकर हमारे साथ अश्लील हरकत करने लगे. वह घर से चिल्लाने लगी, जिसके बाद पांचों भाग गये. इस संबंध में गांव के कुछ ग्रामीण व मुखिया ने बताया की उक्त दोनों परिवारों ने पूर्व से ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. इस मामले में हुसैनाबाद बाल संरक्षण एवं महिला थाना प्रभारी गणेश केवट ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी है.