Advertisement
डॉ अंबेडकर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे
मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अांबेडकर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे. वे एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ सामाजिक चिंतक थे. डॉ अांबेडकर ने समाज के लोगों के उत्थान के लिए शिक्षित होने का संदेश दिया है. उनके विचार आज भी प्रासंगिक है. सांसद श्री राम शुक्रवार को […]
मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अांबेडकर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे. वे एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ सामाजिक चिंतक थे. डॉ अांबेडकर ने समाज के लोगों के उत्थान के लिए शिक्षित होने का संदेश दिया है. उनके विचार आज भी प्रासंगिक है.
सांसद श्री राम शुक्रवार को शहर थाना रोड स्थितपार्क में डॉ अांबेडकर की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. अतिथियों ने डॉ अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सांसद ने गोष्ठी का उदघाटन किया. सांसद श्री राम ने कहा कि डॉ. अांबेडकर विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए शिक्षा ग्रहण किया था. इसलिए वे शिक्षा के महत्व को समझते थे. डॉ अांबेडकर का कहना था कि शिक्षा विकास की कुंजी है. शिक्षा के बिना किसी भी जाति या वर्ग के लोगों का उत्थान नहीं हो सकता.
इसलिए सबों को शिक्षित होकर अपने देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. सांसद ने कहा कि इस पार्क को सुंदर बनाने के डीपीआर तैयार हो गया है. जल्द ही कार्य का टेंडर होगा. उसके बाद सुंदरीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि डॉ अांबेडकर गरीबों व दलितों के मसीहा थे. भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने कहा कि डॉ. अांबेडकर ने सशक्त भारत का जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए सबको मिल कर काम करने की जरूरत है. विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष नंदकुमार पासवान ने कहा कि डॉ.अांबेडकर ने दलितों व शोषित वर्ग के लोगों को हक-अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया है.
कार्यक्रम का संचालन अशोक पासवान ने किया. गोष्ठी में जिप सदस्य विजय रविदास, सदर सीओ शिवशंकर पांडेय, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक इंदल दास, डॉ रंजन कुमार, उमाशंकर प्रसाद, भिखारी राम, शिक्षक संघ के अरविंद कुमार सिंह, रामपति राम आदि ने विचार व्यक्त किया. गोष्ठी में कलाकारों ने संगीत प्रस्तुत किया. मौके पर प्रो.अजय राम, विजय राम, राजकुमार रवि, अनिल राम, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार, शशिकांत, महेश राम, प्रभु राम, संजय राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement