ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में लटके ताले, बाजार रहे बंद
मेदिनीनगर : भाकपा माओवादी द्वारा आहूत बंद का पलामू में बंद का असर देखा गया. भाकपा माओवादियों द्वारा हुसैनाबाद में तीन माओवादियों को पुलिस व टीपीसी गंठजोड़ कर मारने का आरोप लगाते लगाया है. इस घटना के विरोध में माओवादियों द्वारा सोमवार को झारखंड के पलामू, चतरा. बिहार के औरंगाबाद व गया जिले में बंद बुलाया था. बंदी के कारण मेदिनीनगर बस स्टैंड से विभिन्न मार्गों के लिए जाने वाली एक भी बसें नहीं खुली.
ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर देखा गया. शहर में बंद का कोई खास असर नहीं रहा. मेदिनीनगर से विभिन्न मार्गों के लिए करीब 100 से अधिक बसें खुलती है, लेकिन आज एक भी बसें नहीं खुली. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में भी ताले लटके रहे. नावाबाजार, नावाजयपुर, पाटन,पडवा, लेस्लीगंज, तरहसी, मनातू आदि ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर रहा. दुकानें बंद रही.