11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

33 प्रतिशत आरक्षण की जरूरत

हरिहरगंज(पलामू) : आंकड़े बता रहे हैं कि देश में हर चार घंटे में एक महिला आत्महत्या, हर सवा घंटे पर महिला का दहेज प्रताड़ना की शिकार हो रही है. दुष्कर्म की घटना बढ़ी है. ऐसे दौर में यह कहा जा रहा है कि महिला सुरक्षा और विकास के प्रति सरकार गंभीर है, इसमें कितनी सच्चई […]

हरिहरगंज(पलामू) : आंकड़े बता रहे हैं कि देश में हर चार घंटे में एक महिला आत्महत्या, हर सवा घंटे पर महिला का दहेज प्रताड़ना की शिकार हो रही है. दुष्कर्म की घटना बढ़ी है. ऐसे दौर में यह कहा जा रहा है कि महिला सुरक्षा और विकास के प्रति सरकार गंभीर है, इसमें कितनी सच्चई है, इसे बताने के लिए यह आंकड़े ही काफी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरिहरगंज के सीता उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह बातें कही गयी. इसका आयोजन प्रगतिशील महिला मंच ने किया था.

सभा में बंदी अधिकार आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, भ्रष्टाचार प्रतिशोध संघर्ष मोरचा के संस्थापक आलोक कुमार ने कहा कि पहले लड़ाई अंग्रेजों के साथ लड़ी, अब देश के चोरों, लुटेरों, दलालों व दुष्कर्मियों के खिलाफ लड़ाई की जंग छेड़नी होगी. देश में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिले, इसके लिए सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है.

सभा की अध्यक्षता हरिहरगंज प्रखंड संयोजिका बसंती देवी व संचालन रामनंदन यादव ने किया. मौके पर जनेश्वर यादव, मिंटू देवी, देवंती देवी, कुंती देवी, रफी देवी, अरविंद राम, सुंदरी देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.

अधिकार के प्रति जागरूकता जरूरी: मेदिनीनगर. ग्रामीण समाज कल्याण विकास मंच, राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण व जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रैली निकाली गयी. रैली को आरडीडीएच डॉ राजेश्वर सिंह ने रवाना किया. रैली में साहिया व साहिया साथी के अलावा समूह के महिलाओं ने भाग लिया. रैली में शामिल महिलाएं नारी दिवस पर यह नारा है – सारा विश्व नारी ने सवारा है, नारी का जो करे अपमान, समझो उसको पशु समान.

रैली के बाद कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आरडीडीएच डॉ सिंह ने कहा कि नारी शिक्षा को बढ़ावा देने से ही महिलाओं पर हो रहे अत्यचार कम होंगे. महिला को जो अधिकार मिला है, उसका इस्तेमाल करें, यह तभी संभव है जब महिला जागरूक होकर अपने अधिकार प्राप्ति के लिए आगे आयेंगी. मनरेगा लोकपाल शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि विज्ञापन के माध्यम से महिलाओं का अपमान किया जाता है. इस पर रोक जरूरी है. महिला थाना प्रभारी आरएन तिवारी ने कहा कि डायन कोई चीज नहीं है, मानसिक दुगरुण का ही प्रतिफल है कि महिलाओं को डायन कह कर प्रताड़ित किया जाता है. शहर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए ईमानदार पहल की जरूरत है. मौके पर मंच के सचिव मोहम्मद हसमत रब्बानी, वीरेंद्र पासवान, डॉ राजेश्वर रंजन सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel