25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14वें वित्त की राशि से हुए काम की जांच करेगी टीम

मेदिनीनगर : शुक्रवार को सदर प्रखंड पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने की. बैठक में सदस्यों ने 14वें वित्त की राशि से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किये गये कार्य की जांच कराने का मामला उठाया. तय किया गया कि इस राशि से कराये गये कार्यों की जांच […]

मेदिनीनगर : शुक्रवार को सदर प्रखंड पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने की. बैठक में सदस्यों ने 14वें वित्त की राशि से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किये गये कार्य की जांच कराने का मामला उठाया. तय किया गया कि इस राशि से कराये गये कार्यों की जांच के लिए जल्द ही कमेटी बनायी जायेगी. प्रमुख ने कहा कि कई जगहों से शिकायत मिल रही है कि इस राशि का दुरुपयोग हुआ है.
जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि पिछले वर्ष जून-जुलाई माह में भारी बारिश के दिन भी मनरेगा के तहत आहर, कूप निर्माण का कार्य कराया गया है. यहां तक की मई दिवस को भी कई जगहों पर मजदूरों से काम लिया गया है. प्रमुख ने कहा कि योजनाओं का मस्टर रोल देखने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी. लेकिन भारी बारिश में कुआं व आहर में काम कराया जाना संभव नहीं लग रहा है.
उन्होंने इस मामले में बीडीओ से जानकारी मांगी है. उप प्रमुख अमित सिंह, पंसस बसंती देवी, अजय दुबे ने यह प्रस्ताव दिया कि मनरेगा के तहत योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति देने से पहले पंचायत समिति से अनुमोदन कराया जाये. अजय दुबे ने सुदना पूर्वी पंचायत में जलापूर्ति नहीं होने का मामला उठाया. पीएचइडी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि सुदना ग्रामीण जलापूर्ति योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभाग से हैवी मोटर की मांग की गयी है. मोटर उपलब्ध होने के बाद ही सुदना पूर्वी पंचायत में पर्याप्त जलापूर्ति हो पायेगी. पंसस मुकेश तिवारी ने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि कुछ विभाग के पदाधिकारी या प्रतिनिधि जो आज की बैठक में आये हैं, वे अगली बैठक में नहीं आते हैं, जिस कारण समस्याओं का निदान नहीं हो पाता है.
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से यह जानना चाहा कि सदर प्रखंड के रेड़मा उतरी, रेड़मा दक्षिणी व सिंगरा पंचायत में मच्छरदानी क्यों वितरित किया गया. क्या प्रखंड के अन्य पंचायत मच्छर विहिन है. सुधीर राज ने स्कूल में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के मीनू की मांग बीईईओ से की है. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा हुई. मौके पर बीडीओ मो. जुल्फीकार अंसारी, प्रभारी जीपीएस सुनील कुमार, पंसस शांति कुमारी, तनुजा, पूजा देवी, सतीश तिवारी, यदुवंशी सिंह, रानी देवी, शिलवंती, राजेश बैठा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें