सतबरवा : ओपी क्षेत्र के बारी गांव में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच तनाव होने का समाचार प्राप्त हुई है. इस दौरान दोनों समुदायों में हल्की झड़प की भी बात सामने आयी है. बढ़ते तनाव को देख कर ग्रामीणों ने ओपी पुलिस को सूचना दिया, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला को शांत कराया. बताया जाता है कि शुक्रवार को बारी गांव में एक समुदाय द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमाओं के साथ गांव भ्रमण किया जा रहा था.
इसी बीच दूसरे समुदाय के लोगों ने जुलूस को रोक दिया, जिसको लेकर दोनों समुदाय में तनाव बढ़ गया और झड़प हो गयी और सजावट के समान भी तोड़ डाले. हालांकि इसमें किसी प्रकार के अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है.
वहीं घटना की सूचना पाते ही जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्वल कुमार सोरेन ओपी प्रभारी रामचंद्र महतो, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि विवेकानंद त्रिपाठी, मुखिया रामाशीष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों समुदायों के लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की. वहीं डीएसपी बरवार ने बताया कि आगामी 15 फरवरी को परिसर में दोनों समुदाय के लोगों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है. इस बैठक में अनुमंडलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और समस्या का निराकरण निकाला जायेगा.
वहीं जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह कहा कि विवाद किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. इसको लेकर दोनों समुदाय के बीच बैठक आयोजित कर इसका निराकरण निकाला जाये, ताकि दोनों समुदाय के बीच आपसी भाईचारा बना रहे.