Advertisement
पत्थर से कूच कर युवक की हत्या
विश्रामपुर (पलामू) : पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बरसैता टोला निवासी उद्रेश मेहता के पुत्र अटल बिहारी मेहता (22) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार रात की है. परिजनों के अनुसार, खाना खाने के बाद अटल रात दस बजे अपने कमरे में सोने चल गया. इसी बीच उसके […]
विश्रामपुर (पलामू) : पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बरसैता टोला निवासी उद्रेश मेहता के पुत्र अटल बिहारी मेहता (22) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार रात की है. परिजनों के अनुसार, खाना खाने के बाद अटल रात दस बजे अपने कमरे में सोने चल गया.
इसी बीच उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. थोड़ी देर बाद ही वह घर से निकल गया. मंगलवार सुबह उसकी क्षत-विक्षत लाश रेहला थाना क्षेत्र के मधुरीडीह गांव में गेहूं के खेत में मिली. घटनास्थल के पास से डिस्पोजल ग्लास व मिक्चर का रैपर पड़ा था. ग्रामीणों की मानें तो हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग भी हो सकती है. पुलिस कॉल डिटेल्स की भी जांच करेगी, ताकि यह पता चल सके कि सोमवार रात किसका फोन आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement