25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून तक विश्रामपुर खुले में शौच से मुक्त होगा: नैंसी सहाय

सकारात्मक सोच पैदा करता है खेल नावाबाजार(पलामू) : छतरपुर की डाली पंचायत के कौशल नगर में आयोजित स्वर्गीय मोहन लाल खुर्जा क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हो गया. फाइनल मैच छतरपुर व मुरुमदाग के बीच खेला गया. इसमें छतरपुर ने मुरुमदाग को 74 रन से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता को 51 सौ रुपये […]

सकारात्मक सोच पैदा करता है खेल
नावाबाजार(पलामू) : छतरपुर की डाली पंचायत के कौशल नगर में आयोजित स्वर्गीय मोहन लाल खुर्जा क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हो गया. फाइनल मैच छतरपुर व मुरुमदाग के बीच खेला गया. इसमें छतरपुर ने मुरुमदाग को 74 रन से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता को 51 सौ रुपये नकद व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 31 सौ नगद व ट्राफी देकर मुखिया अमित कुमार जायसवाल व पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने सम्मानित किया.
इस मौके पर मुखिया श्री जायसवाल ने कहा कि खेल से सकारात्मक सोच पैदा होती है. जीवन के किसी क्षेत्र में तरक्की के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है. इसलिए जीवन के प्रारंभिक दौर से जिनका झुकाव खेल के प्रति रहता है वह हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते है.
परिस्थितियों कितनी भी विपरीत हो लेकिन संघर्ष करने की क्षमता रहती है और सफलता पाने का जुनून रहता है जो लोगों को सफलता के शिखर पर ले जाता है. इसलिए आज के दौरा में टीम स्प्रीट को महत्व दिया जाता है. विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि युवा व वन पर्यावरण राष्ट्र के धरोहर होते हैं. इसकी रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मानवीय भूलों के कारण पेड़ काटे जा रहे है, जिसके कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है.
संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल ने महिलाओं को अपने हक व अधिकार के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने महिलाओं से अपने आसपास शराब नहीं बनने देने की अपील की. इस मौके पर कमेटी की मुरुमदाग पंचायत के मुखिया अवधेश उराव, अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव राम लल्लू प्रसाद, सुचित कुमार, राजीव जायसवाल, उपेंद्र कुमार, उपमुखिया अफजल अंसारी, सनोज कुमार, विनोद यादव,विश्वनाथ राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें