25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान के ग्रैंडमास्टर से कराटे सीखेंगे पलामू के बच्चे

मेदिनीनगर. पलामू के विभिन्न स्कूलों के बच्चे अब जापान के प्रसिद्ध ग्रांडमास्टर ताकाशी यामागुची से कराटे का प्रशिक्षण लेंगे. सेंसई संतोष कुमार ने बताया कि पिछले दिनों आनंदमार्ग स्कूल में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में आनंदमार्ग स्कूल , संत मरियम स्कूल , एलिट पब्लिक स्कूल , विमल […]

मेदिनीनगर. पलामू के विभिन्न स्कूलों के बच्चे अब जापान के प्रसिद्ध ग्रांडमास्टर ताकाशी यामागुची से कराटे का प्रशिक्षण लेंगे. सेंसई संतोष कुमार ने बताया कि पिछले दिनों आनंदमार्ग स्कूल में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में आनंदमार्ग स्कूल , संत मरियम स्कूल , एलिट पब्लिक स्कूल , विमल पांडेय ज्ञान निकेतन स्कूल , आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, सनातन विद्या निकेतन आदि सचोल्लो ने भाग लिया.
इस शिविर से पांच कराटेकारों का चयन किया गया , चयनित कराटेकारों में संत मरियम स्कूल के शमशेर अंसारी , कशिश राज , जसी सिंह , पल्लवी सिंह , आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के आदित्य शुक्ला शामिल हैं. ये पांच चयनित कराटेकार 27 जनवरी से 29 जनवरी तक कोलकाता के खुदीराम अनुशीलन केंद्र में जापान के प्रसिद्ध ग्रांडमास्टर ताकाशी यामागुची से कराटे का प्रशिक्षण लेंगे. इस शिविर में भारत , नेपाल , वर्मा , श्रीलंका , थाइलैंड ,मलेशिया ,चीन ,बांग्लादेश आदि देशों के कराटेकार भी भाग लेंगे. श्री कुमार ने बताया की आनंदमार्ग स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण सह चयन शिविर में पलामू जिले के पांच प्रशिक्षक मोहम्मद सेम्पाई सज्जाद हुसैन कादरी, सकेंद्र प्रजापति , संजय कुमार पासवान , अभिषेक कुमार व सुमित कुमार को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया, ताकि वे बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण दे सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें