22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाजपेयी के सपनों का भारत बनायेंगे : सांसद

मेदिनीनगर : साहित्य समाज के मैदान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92 वां जन्मदिवस मनाया गया. राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद वीडी राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह गढवा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, मुख्य सचतेक सह पाटन विधायक […]

मेदिनीनगर : साहित्य समाज के मैदान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92 वां जन्मदिवस मनाया गया. राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद वीडी राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह गढवा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, मुख्य सचतेक सह पाटन विधायक राधाकृष्ण किशोर, विधायक आलोक चौरसिया, प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन महामंत्री विजयानंद पाठक ने किया.

मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हरेक क्षेत्र में विकास कर रही है. गरीबों, किसानों, मजदूरों के विकास के लिए कई योजनाएं लागू किया है. सडक, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा का लाभ आमलोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में विकास के कई उल्लेखनीय काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि विकास धरातल पर उतारा जा रहा है. सरकार गठन के दो वर्ष में भ्रष्टाचार का आरोप सरकार पर नहीं लगा. यह राज्य के विकास में बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्थानीय नीति तय की. बजट पूर्व प्रमंडलों में संगोष्ठी कर आम लोगों से राय ली गयी. अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का भारत बनाने के दिशा में केंद्र सरकार कार्य कर रही है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह गढवा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार ने दो वर्ष में किये गये कार्यो को जनता के सामने रखने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता से किया गया वादा को सरकार निभा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के रघुवर सरकार सिर्फ विकास के कार्य में अपनी पूरी शक्ति लगा चुकी है.
विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि सरकार ने आमलोगों को ध्यान में रखकर विकास किया है. प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने कहा कि राज्य सरकार दो वर्ष में विकास का कार्य धरातल पर उतारा है. सबका साथ, सबका विकास के वादे के साथ काम हो रहा है. जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अपने किये वादे पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, श्यामनारायण दुबे, पूर्व सांसद घूरन राम, प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, अमित तिवारी, शिव कुमार मिश्रा, लाल सूरज, लवली गुप्ता, राजहंस अग्रवाल, जिप सदस्य विनोद सिंह, सुनिल पासवान, डॉ मीना गुप्ता, रूपा, सिटू गुप्ता, मंगल, सुनिल, छोटू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
राज्य में दो वर्ष में बेहतर कार्य हुए : राधाकृष्ण किशोर
मुख्य सचेतक सह छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड में दो वर्ष में राज्य के रघुवर सरकार में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. किसान, गरीब, मजदूरों के हित में काम किया गया. युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार ने जनता से किया गया वादा को पूरा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें