अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद के चार सदस्यीय कमेटी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात की
मेदिनीनगर : गुरुवार की शाम रक्षा मंत्रालय के आमंत्रण पर अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद की चार सदस्यीय कमेटी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पारिकार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में परिषद के राष्ट्रीय महासचिव गेडियर सरीन, मातृ सैन्य शक्ति की केंद्रीय संयोजक उमा सुधींद्रा झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल (डॉ) संजय कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष कर्नल देवेंद्र सिंह शामिल थे. इस मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तथा रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भ्रामरे ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना पूर्व सैनिकों के ऊपर एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी देने की है.
इसके तहत वैसे चुनिंदे पूर्व सैनिक सैन्य जीवन में सिखे हुए गुणों को कौशल विकास मंत्रालय के साथ जोड़ा जायेगा और वे लोग मिल कर देश के युवाओं को रोज़गारोन्मुखी ट्रेनिंग देंगे. इसके अलावा यह बताया गया कि प्रत्येक राज्य में रक्षा मंत्रालय द्वारा नियुक्त पूर्व सैनिक पेंशन संबंधी विसंगतियों को दूर कराने के लिए राज्य सैनिक निदेशालय से मिल कर पेंशन अदालत तथा अन्य लाभकारी कार्यक्रम को आयोजन कराया जायेगा. रक्षा मंत्री ने वन रैंक वन पेंशन के तहत पूर्व सैनिकों ज़मीनी लाभ मिल रहा है या नहीं इसका भी जायज़ा सभी सदस्यों से लिया.
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षित मानव संसाधन है, जिसे सरकार कौशल विकास के अलावा एनसीसी में भी युवाओं को प्रशिक्षित करने में बड़ी भागीदारी देने की बात पर विचार कर रही है. रक्षा मंत्री से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल (डॉक्टर) संजय कुमार सिंह ने सरकार के इस सोच का स्वागत किया है.
कर्नल डॉ सिंह ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री के समक्ष झारखंड में कम से कम पांच और जिलों में सैनिक बोर्ड का ऑफ़िस खोलने का अनुरोध किया है. साथ ही मेदिनीनगर के लिए मंत्रालय में लंबित ज़िला सैनिक बोर्ड की फ़ाइल की मंजूरी यथाशीघ्र देने का भी आग्रह किया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संबंधित मंत्रालय एमओयू करेगा. कर्नल संजय सिंह ने इस मुलाकात को काफी सकारात्मक बताया है.