35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मासूम आर्ट ग्रुप को एक लाख रुपये का चेक दिया

मुख्यमंत्री ने मासूम के सचिव के कार्यों की सराहना की इमली का पेड़ नाटक सर्वश्रेष्ठ घोषित मेदिनीनगर : स्थापना दिवस के अवसर पर रांची में आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में पलामू का जलवा बरकरार रहा. पलामू के मासूम आर्ट ग्रुप को राज्य के सर्वश्रेष्ठ नाट्य दल का पुररस्कार मिला. स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन […]

मुख्यमंत्री ने मासूम के सचिव के कार्यों की सराहना की
इमली का पेड़ नाटक सर्वश्रेष्ठ घोषित
मेदिनीनगर : स्थापना दिवस के अवसर पर रांची में आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में पलामू का जलवा बरकरार रहा. पलामू के मासूम आर्ट ग्रुप को राज्य के सर्वश्रेष्ठ नाट्य दल का पुररस्कार मिला. स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री रघुवर दास आैर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने मासूम आर्ट ग्रुप को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने मासूम के सचिव सैकत चटर्जी के कार्यों की सराहना की. मासूम आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष विनोद पांडेय व नाट्य निदेशक पुलिन मित्रा ने बताया कि इस वर्ष इमली का पेड़ नाटक प्रस्तुत किया गया था. इस नाटक को सर्वश्रेष्ठ नाटक घोषित किया गया.
नाटक में जीजा की भूमिका में सैकत व साला की भूमिका में परिमल ने शानदार अभिनय किया. नाटक में मंच संयोजन संजीत प्रजापति, प्रकाश संयोजन अमर भांजा व ध्वनि संयोजन उज्ज्वल सिन्हा का था. नाटक के लेखक व निर्देशक सैकत चटर्जी हैं. पलामू के मासुम आर्ट ग्रुप को प्रथम पुरस्कार मिलने पर सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर , उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी रविशंकर वर्मा, एसी मुक्ति मोहित मंजर, गढ़वा के एसडीओ राकेश कुमार, डीइओ मीना राय, एनडीसी सतीश कुमार, डीपीओ अरविंद कुमार, बरवाडीह सीओ राकेश सहाय, दूरदर्शन के पेक्स राकेश कुमार, आकाशवाणी के पेक्स गौरव शिखर राय, कलाकार किशोर शुक्ला, इप्टा के शैलेंद्र सिंह, उपेंद्र मिश्रा, रविशंकर, प्रगतिशील लेखक संघ के अजय कुमार सिंह व पंकज श्रीवास्तव ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें