कहीं बंगलुरू का मां काली मंदिर, तो कहीं विक्टोरिया पैलेस का प्रारूप हो रहा तैयार
मेदिनीनगर : पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. जिले के सभी प्रखंडों में पूजा संघ के लोग पूजा की तैयारी में सक्रिय हैं. इन दिनों पलामू में भक्ति का माहौल दिख रहा है. शहर से लेकर गांव तक शारदीय नवरात्र के अवसर पर अनुष्ठान हो रहा है.
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं. कहीं बंगलुरू के मां काली मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल बन रहा है, तो कहीं विक्टोरिया पैलेस व टाइटेनिक जहाज का प्रारूप तैयार हो रहा है. मां शेरावाली क्लब बिजली ऑफिस परिसर में मां काली मंदिर का प्रारूप तैयार कर रहा है. साहित्य समाज चौक के पास श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति टाइटेनिक जहाज व बैरिया चौक के पास जीनियस क्लब विक्टोरिया पैलेस के प्रारूप के आधार पर पंडाल का निर्माण हो रहा है.
इसी तरह हाउसिंग कॉलोनी में श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, निमिया में प्रगतिशील युवक संघ, सुदना श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम रोड में शांति विकास संघ, औद्योगिक क्षेत्र प्रांगण में मां भगवती दुर्गा पूजा समिति, गायत्री मंदिर रोड में वीर भगत सिंह संघ, जेलहाता पुल के पास नवयुवक संघ, बंगिय दुर्गा बाड़ी, जय भवानी संघ, बाल समाज, किशोर समाज, अस्पताल चौक के पास स्टूडेंट क्लब, जनता सेवक संघ, बड़ा तालाब के पास न्यू बाल संघ, रेलवे क्लब, बेलवाटिका चौक के पास नवयुवक संघ, नावाटोली में श्री श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति, हलचल क्लब, जीएलए कॉलेज के पास जय मां जगदंबे संघ, पोखराहा के बहलोलवा में श्री राम संघ, जनकपुरी में रामजानकी मंदिर पूजा समिति सहित कई पूजा संघों द्वारा मां दुर्गा की पूजा की तैयारी धूमधाम से की जा रही है.
इसके अलावा मेदिनीनगर के ग्रामीण क्षेत्र तथा चैनपुर, पाटन, पड़वा, मनातू, पाटन, तरहसी, लेस्लीगंज, पांकी, सतबरवा, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, पीपरा, छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, नावाबाजार, विश्रामपुर, पांडू, उटांरी रोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर में भी पूजा संघों द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है.