36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित दीनदयाल का जीवन प्रेरणा का स्रोत : नरेंद्र पांडेय

मेदिनीनगर : रांची रोड रेडमा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन विरेंद्र पांडेय ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्ररेणास्रोत है. उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा मिलती है. विकट परिस्थिति […]

मेदिनीनगर : रांची रोड रेडमा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन विरेंद्र पांडेय ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्ररेणास्रोत है. उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा मिलती है. विकट परिस्थिति मे व्यक्ति की मनोभावना, मनस्थिति निश्चय अटल हो, मार्ग कठिन व दुर्गम होने के बाद भी लक्ष्य की प्राप्ति निष्ठापूर्वक विजयी अवश्य मिलती है. वरीय नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय भाजपा की देन है. तपस्वी, चिंतक, विचारक के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय समाज व राष्ट्र निर्माण के प्रति दृढ़ निश्चयी व्यक्ति का नाम है.
देश की परिकल्पना को लेकर चलने को आतुर थे. किसान मोरचा के केंद्रीय सदस्य प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय महान महिर्षी, आज भी अमर है. अंतिक व्यक्ति तक विकास की परिकल्पना के लिए जीवन पार्यप्त कार्य करने की प्रेरणादायक व्यक्ति रहे. पलामू जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार चल रही है. सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति का विकास करना. विकास के प्रति सरकार कृतसंकल्पित है और उसी अनुरूप सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल के सपनों को सकार करना सही मायने में जन्मदिवस सार्थक होगा. परशुराम ओझा ने कहा कि अपनी कार्यो के प्रति संकल्पित व्यक्ति का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम था. आज भी उनकी कृति अनुकरणीय है. पांकी विस के पूर्व प्रत्याशी अमित तिवारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को अपने जीवन में उतारने की जररूत है. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विनोद सिंह, उदय शुक्ला, शिवकुमार मिश्रा, अविनाशचंद्र, मगंल सिंह, उपेंद्र सिंह, अभिमन्यु तिवारी, छोछू सिन्हा, गुड्डू खान, अरविंद सिंह, लड्डू खान, मीना गुप्ता, चंदन, दुर्गा जौहरी, संतोष पांडेय, सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
सतबरवा. सतबरवा मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी. इसकी शुरुआत पंडित दीनदयाल की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी. मौके पर पलामू सांसद वीडी राम के निजी सहायक रमेश कुमार ने कहा कि पंडित दीनदयाल साम्यवाद व पूंजीवाद के विरोधी थे. उन्होंने समाज में समरसता लाने का प्रयास किया था. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि मनिष कुमार, सोनू सिकंदर, विधायक प्रतिनिधि राना प्रसाद कुशवाहा, अक्षयवट नाथ पांडेय, बनारसी पांडेय, महेश्वर सिंह, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे
मनातू. मनातू में पंडित दीनदयाल की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन बीस सूत्री के अध्यक्ष बिगु साव के आवास पर किया गया. मौके पर पंडित दीनदयाल के जीवनी पर प्रकाश डाला गया. लोगों ने उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर सत्येंद्र यादव, हरेंद्र पासवान, पोखराज साव, सुरेंद्र साव, प्रशांत कुमार, चंद्रशेखर सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें