Advertisement
दामाद समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज
हुसैनाबाद : नबीनगर थाना क्षेत्र के बलुआरा गांव निवासी भुनेश्वर सिंह ने पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए दमाद समेत छह लोगों पर हुसैनाबाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दामाद कल्याण सिंह, भैंसुर आनंद सिंह, देवर प्रिंस सिंह , चक्रवर्ती सिंह, ससुर भीम सिंह व सास को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी में […]
हुसैनाबाद : नबीनगर थाना क्षेत्र के बलुआरा गांव निवासी भुनेश्वर सिंह ने पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए दमाद समेत छह लोगों पर हुसैनाबाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दामाद कल्याण सिंह, भैंसुर आनंद सिंह, देवर प्रिंस सिंह , चक्रवर्ती सिंह, ससुर भीम सिंह व सास को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी में भुनेश्वर ने बताया गया है कि बेटी नीतू कुमारी (24) की शादी छह साल पूर्व हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी भीम सिंह के पुत्र कल्याण सिंह के साथ की थी. शादी के बाद से ही पुत्री को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था.
मोटर साइकिल की मांग की जा रही थी. 12 सिंतबर को पुत्री के ससुर भीम सिंह से जानकारी मिली कि नीतू आग से झुलस गयी है. जब हमलोग हुसैनाबाद पहुंचे तो मालूम हुआ कि इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है. 13 सितंबर की सुबह उसकी मौत हो गयी. भुनेश्वर ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए ससुरालवालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी. उधर, भीम सिंह ने कहा कि उनका पुत्र कल्याण सिंह अपने परिवार के साथ अलग एक किराये के मकान में रहता था. इस घटना की जानकारी मिलते ही हमने तत्काल इसकी सूचना अपनी बहू के परिजनों को दी. इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement