कई जगहों पर हुआ करमा पूजा का आयोजन
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ करमा पर्व मनाया गया. मंगलवार को खनवा, बहलोलवा, लिलवाकरम व गुरियाही में करमा पूजा महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
मेदिनीनगर उत्तरी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य रानो देवी व पोखराहा खुर्द की मुखिया नीरा देवी, समाज सेवी अजीत मेहता ने कार्यक्रम में भाग लिया. आदिवासी समाज की लोगों के साथ अतिथियों ने मांदर की थाप पर थिरकते नजर आये. खनवा में आदिवासी संघ ने पूजा का आयोजन किया था. जिप सदस्य रानो देवी ने करमा पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला. यह पर्व जीवन की रक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति, भाषा व धर्म के संरक्षण व संवर्धन की सीख देता है. यह पर्व प्रकृति से प्रेम करने और पर्यावरण की रक्षा का संदेश देता है. पर्व के इस संदेश को अपने कार्य व्यवहार में उतारने की जरूरत है.
मुखिया निरा देवी व समाज सेवी अजीत मेहता ने भी पर्व की संदेश के मुताबिक पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. मौके पर आदिवासी संघ के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर संघ के दिलीप उरांव, बीरबल उरांव, राजीव उरांव, सूरज उरांव, जितेंद्र उरांव, विनीत उरांव, पंसस माकु उरांव, राजेंद्र उरांव, जग्रनाथ उरांव, विरेंद्र लकड़ा, राजू उरांव, पंकज तिर्की सहित कई लोग मौजूद थे.
