19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी नंबर प्लेट पर चल रही हैं बसें

डीटीओ ने बुधवार को भी की स्कूल बसों की जांच मेदिनीनगर : जो नंबर कहीं से भी जारी नहीं है, उसका नंबर प्लेट लगा कर पिछले कई महीनों से स्कूल बस चल रही है. मंगलवार को शिवाजी मैदान रोड में स्थित होली क्रॉस विद्यालय की एक बस में मोटरसाइकिल का नंबर पाया गया था. उसी […]

डीटीओ ने बुधवार को भी की स्कूल बसों की जांच
मेदिनीनगर : जो नंबर कहीं से भी जारी नहीं है, उसका नंबर प्लेट लगा कर पिछले कई महीनों से स्कूल बस चल रही है. मंगलवार को शिवाजी मैदान रोड में स्थित होली क्रॉस विद्यालय की एक बस में मोटरसाइकिल का नंबर पाया गया था. उसी मामले की जांच में पलामू जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव बुधवार को होली क्रॉस विद्यालय गये. इस विद्यालय में दो बसें चलती हैं.
जब दूसरे बस के बारे में जानकारी ली गयी, तो एक और चौंकाने वाला तथ्य उभर कर सामने आया. डीटीओ श्री साव ने बताया कि जो दूसरा बस है, उसका नंबर जेएच-22बी-3913 है. जेएच 22 गोड्डा के लिए आवंटित है, पर वहां से भी यह नंबर किसी वाहन के लिए जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसी नंबर का प्रयोग कर बस चलायी जा रही है.
इसके बारे में जब डीटीओ श्री साव ने विद्यालय के संचालक से जानकारी ली तो उनके द्वारा यह बताया गया कि उनलोगों ने ट्रांसपोर्टर से गाड़ी ली है. इसलिए उन्हें विशेष जानकारी नहीं है. डीटीओ ने जानना चाहा कि ट्रांसपोर्टर को भुगतान किया गया है, उसके बारे में बतायें, तब यह जानकारी दी गयी कि नगद भुगतान किया जाता है. डीटीओ ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. यह काफी गंभीर मामला है.
इस संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.मालूम हो कि पलामू में स्कूलों वाहनों के ओवरलोडिंग रोकने के लिए अभियान चला. जब स्कूल बसों की कागजात की जांच शुरू हुई, तो होली क्रॉस विद्यालय से जुड़ा मामला सामने आया है. डीटीओ ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार यह बस लेस्लीगंज के ओरिया गांव की है. इसकी भी जानकारी ली जा रही है कि वाहन किसके नाम पर है. नियमों को ताक पर रखकर इस तरह का कार्य आखिर किस उद्देश्य से किया जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें