Advertisement
सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार का निर्णय
मेदिनीनगर : बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ हेमंत कुमार ने की. बैठक में सदर अस्पताल की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि अस्पताल में जो समस्याएं हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करने की जरूरत है, ताकि मरीजों […]
मेदिनीनगर : बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ हेमंत कुमार ने की. बैठक में सदर अस्पताल की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि अस्पताल में जो समस्याएं हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करने की जरूरत है, ताकि मरीजों को परेशानी न हों और उन्हें बेहतर सुविधा मिल सके. कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गयी.
अस्पताल से निकलने वाले कचरा के निष्पादन करने पर विचार-विमर्श हुआ. संक्रमण नियंत्रण के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. अस्पताल परिसर में पौधारोपण कराने का निर्णय हुआ, ताकि पर्यावरण की रक्षा में सहयोग मिल सके. अस्पताल में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड को चौकस रहने को कहा गया. सभी वार्डों में वीपी जांच के लिए मशीन लगाने का निर्णय हुआ. इसीजी मशीन के क्रय करने पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में तय किया गया कि 20 हजार कीट कैट खरीदी जायेगी. अल्ट्रासाउंड, एक्सरे एवं इसीजी मशीन की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके. बैठक में डीएस डॉ कलानंद मिश्रा, डॉ एमपी सिंह, डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह, डॉ वीके सिंह, दीपक पांडेय, सत्येंद्र मेहता, सौरभ रवि, वीरेंद्र कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement