Advertisement
स्कूल बस के धक्के से बच्ची की मौत
नावाबाजार : नावाबाजार स्थित अक्षर पब्लिक स्कूल के स्कूल बस (बीआर-26ए-8711) के धक्के से इटको के दीपक साव का चार वर्षीय पुत्री मनु कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए मुख्य पथ को जाम कर दिया. स्कूल बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. भाग रहे स्कूल बस […]
नावाबाजार : नावाबाजार स्थित अक्षर पब्लिक स्कूल के स्कूल बस (बीआर-26ए-8711) के धक्के से इटको के दीपक साव का चार वर्षीय पुत्री मनु कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए मुख्य पथ को जाम कर दिया. स्कूल बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. भाग रहे स्कूल बस के चालक योगेंद्र राम को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद नावाबाजार थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर चालक को अपने कब्जे में लिया.
पंचायत के मुखिया अजय कुमार उर्फ दीपक गुप्ता व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि सरकारी प्रक्रिया के तहत जो भी मुआवजा मिलता है, उसे दिलाया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब नौ बजे स्कूल बस मेराल टोला से बच्चों को लेकर नावा जा रहा था, इसी दौरान इटको में सडक पार कर रही मनु कुमारी को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement