Advertisement
पौधरोपण से बचेगा पर्यावरण
पेड़-पौधे प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं पांकी : पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण के संरक्षण का सबसे बेहतर तरीका है. बढ़ते प्रदूषण, जल संकट सहित कई समस्या पेड़-पौधों के अभाव के कारण ही उत्पन्न हुआ. इन समस्याओं से निजात के लिए पौधरोपण जरूरी है. श्री सिंह गुरुवार […]
पेड़-पौधे प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं
पांकी : पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण के संरक्षण का सबसे बेहतर तरीका है. बढ़ते प्रदूषण, जल संकट सहित कई समस्या पेड़-पौधों के अभाव के कारण ही उत्पन्न हुआ. इन समस्याओं से निजात के लिए पौधरोपण जरूरी है. श्री सिंह गुरुवार को पांकी थाना परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति के अनमोल धरोहर हैं. इनकी सुरक्षा जरूरी है.
आज पूरे विश्व में वनों का प्रतिशत कम हुआ है. झारखंड वन संपदा से लबरेज था, लेकिन यहां भी हरियाली गायब हो रही है. इसलिए पेड़-पौधे की सुरक्षा की चिंता जरूरी है. मौके पर प्रमुख उर्मिला कुंवर, बीडीओ संदीप भगत, रेंजर विनोद विश्वकर्मा, वनपाल अनुप कुमार, थाना प्रभारी ललित कुमार, मनोज सिंह, राजीव सिंह, बबलू सिंह, एजाज मिया, दिलावर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement