Advertisement
प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती : डॉ सिन्हा
मेदिनीनगर : मंगलवार को नावाटोली में स्थित एलिट पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बेस्ट फाइटर इन बंगाल कप 2016 में गोल्ड मेडल जीतने वाली विद्यालय की ऋद्धि कुमारी को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ आरपी सिन्हा व सचिव डॉ […]
मेदिनीनगर : मंगलवार को नावाटोली में स्थित एलिट पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बेस्ट फाइटर इन बंगाल कप 2016 में गोल्ड मेडल जीतने वाली विद्यालय की ऋद्धि कुमारी को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ आरपी सिन्हा व सचिव डॉ आशा सिन्हा ने भाग लिया. मौके पर डॉ सिन्हा ने कहा कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. यदि दृढ़इच्छाशक्ति के साथ मेहनत की जाये, तो सफलता मिलती है. कहा भी गया है कि ईमानदार मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.
सचिव डॉ आशा सिन्हा ने कहा कि सम्मान से हौसला बढ़ता है, साथ ही दूसरे लोग भी बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं. इसी उद्देश्य को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. स्कूल ने पुरस्कार स्वरूप ऋद्धि कुमारी को 1000 रुपया उपलब्ध कराया. मौके पर विद्यालय के निदेशक बीके द्विवेदी, स्कूल के प्राचार्य सुनील पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement