13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशु ने फसल खाया तो दलितों से पैसे भी लिये और पूरे परिवार की पिटाई भी की

रेहला (पलामू):झारखंडके पलामू जिले के रेहला थानाक्षेत्र के गोदरमाकलां गांव में दबंगोंद्वारा एक दलित पररवार के सदस्यों को पेड़ में बांध कर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मामलासोमवार का है. दबंगों ने नाबालिग व महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. बाद में कुछ लोगों ने जाकर इनसभी कोछुड़ाया और रेहला थाना भेजा. लेकिनपुलिस […]

रेहला (पलामू):झारखंडके पलामू जिले के रेहला थानाक्षेत्र के गोदरमाकलां गांव में दबंगोंद्वारा एक दलित पररवार के सदस्यों को पेड़ में बांध कर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मामलासोमवार का है. दबंगों ने नाबालिग व महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. बाद में कुछ लोगों ने जाकर इनसभी कोछुड़ाया और रेहला थाना भेजा. लेकिनपुलिस दबंगों परकार्रवाई करने के बजाये समझौता कराने की कोशिश कर रही है.दलित पररवार कोसारेदिन थाने में बैठा कर रखा गया.जिलापार्षद वमुखिया की पहल परपुलिस ने पीड़ितपरिवार को रात आठ बजे दबंगों से समझौता कर लेने की शर्त पर छोड़ा.

इधर रात में दबंगों ने पीड़ितपरिवार के घर जाकरसमझौता करने अन्यथा अंजामभुगतने की धमकी दी.इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. अहलेसुबह केतातकलां पंचायत के लोगों नेसड़क पर उतरपुलिस केखिलाफ नारेबाजी की.


क्याहै मामला

केतातकलां गांव = निवासीसुरेश राम का बैल जमुना महतो ने अपने घर पर बांध रखा था.सुरेश राम ने बैल छोड़ने को कहा, तोजमुना महतो ने बैलद्वाराफसल नुकसान की बात कही और पांचसौ रुपये मांगे.सुरेश राम ने रुपये दे सदये.लेकिन जमुना महतो, देवकुमार महतो,शिव कुमार महतोसहित दर्जन भर लोगों ने इस दंपती को चहारदीवारी के अंदर ले जा करपेड़से बांधदिया औरपिटाई की. मां–बाप को बचानेबच्चे आये, तो उनकी भी पिटाई कर दी.


पुलिस अपना कामकरेगी : कामत

रेहला थाना प्रभारी शिवनारायण कामत ने कहाकि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे केखिलाफ थाने में मामलादर्ज कराया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस पूरी ईमानदारी केसाथ अपना काम करेगी. आरोपियों परहरिजन एक्ट, महिला उत्पीड़न, मारपीट आदि धारा लगाकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी केआश्वासन के बाद लोग शांत ह्ए और प्रदर्शनखत्म किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel