17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाशवाणी की निदेशक के निधन पर शोकसभा

मेदिनीनगर : रांची आकाशवाणी निदेशक नीलिमा सहाय व उनके पति प्रकाशनंदन सहाय के सड़क हादसे में मौत हो गयी. उनके इस आकस्मिक निधन से पलामू के कलाकार व अन्य लोग काफी मर्माहत हैं. कई जगहों पर शोकसभा कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मुसलिम नगर में अंजुमन तरक्की […]

मेदिनीनगर : रांची आकाशवाणी निदेशक नीलिमा सहाय व उनके पति प्रकाशनंदन सहाय के सड़क हादसे में मौत हो गयी. उनके इस आकस्मिक निधन से पलामू के कलाकार व अन्य लोग काफी मर्माहत हैं. कई जगहों पर शोकसभा कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मुसलिम नगर में अंजुमन तरक्की ए उर्दू संस्था ने शोकसभा की. इसकी अध्यक्षता संस्था के पलामू प्रमंडलीय प्रभारी शमीम अहमद राइन ने की. शोकसभा में कहा गया कि नीलिमा सहाय झारखंड-बिहार की चर्चित कलाकार थी.
वह डालटनगंज आकाशवाणी केंद्र के निदेशक पद पर कार्य करते हुए पलामू के कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है. उनकी मौत से पलामू के कलाकार, शायर, कवि व बुद्धिजीवी काफी मर्माहत हैं.
उनके पति प्रकाशनंदन सहाय का भी गहरा लगाव संगीत व साहित्य से था. शोकसभा में शायर क्यूम रूमानी, हाजी मोहम्मद सफी, सुशील कुमार मोदी, हसनैन खां, अलाउदीन खां, अकबर साह, अरशद जमाल, अलीरजा, मोहम्मद फारूक, सरोज कुमार, यासीन खां, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद रौशन, मोहम्मद सुहैल, रूबीना रूमानी, नगमा अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें