35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरा चारा का विकल्प है अजोला

जागरूकता. किसान प्रशिक्षण सह गोष्ठी में बोले अजय मेदिनीनगर : चियांकी के बैदाटोला गांव के वाएफ केंद्र द्वारा बुधवार को अजोला उत्पादन प्रशिक्षण सह गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य वक्ता सह उप मुख्य कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार त्रिपाठी ने किया. उन्होंने कहा कि अजोला एक हरा चारा है, जिसका उत्पादन पशुपालक भाइयों […]

जागरूकता. किसान प्रशिक्षण सह गोष्ठी में बोले अजय
मेदिनीनगर : चियांकी के बैदाटोला गांव के वाएफ केंद्र द्वारा बुधवार को अजोला उत्पादन प्रशिक्षण सह गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य वक्ता सह उप मुख्य कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार त्रिपाठी ने किया. उन्होंने कहा कि अजोला एक हरा चारा है, जिसका उत्पादन पशुपालक भाइयों के लिए समय की मांग है.
उन्होंने कहा कि अजोला उत्पादन के लिए झारखंड सरकार काफी प्रयास कर रही है. जिससे किसान लाभ ले सकते हैं. अजोला हरा चारा का विकल्प के रूप में एक स्थायी समाधान है. इसके उत्पादन व व्यवहार में कोई परेशानी नहीं होती है. बहुत ही कम जगह में और कम दिन में अजोला का उत्पादन कर पशुओं को खिलाया जा सकता है. नियमित साफ-सफाई से उत्पादन में बढ़ोतरी होती है. उन्होंने कहा कि हरा चारा व दाना के जगह अजोला देने पर मवेशी भी अधिक दूध देते हैं.
पोषक तत्व की कमी से बचाने के लिए सप्ताह में एक बार आधा किलोग्राम चार-पांच दिन का पुराना गोबर तथा 50 ग्राम ओजोफोट को पानी में घोलकर अजोला के बेड में डालने से बेहतर उत्पादन होता है. उन्होंने कहा कि जिन किसान को अजोला से संबंधित जानकारी लेनी है, वे अपने-अपने क्षेत्र के वाएफ केंद्रों पर जाकर संबंधित पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस अवसर पर वाएफ के जिला प्रभारी रामदेव प्रसाद ने किसानों को अजोला उत्पादन का प्रशिक्षण दिया. कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ मीरा सिंह, वार्ड सदस्य सरिता देवी व रेहाना बीबी ने भी पशुपालकों को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन चियांकी केंद्र प्रभारी सुधीर सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्न प्रभारी राकेश कुमार, बच्चा बाबू, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, देवतामणि विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें