हरिहरगंज. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को सरसोत हाई स्कूल मैदान में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभाग का स्टॉल लगाया गया था. नोडल पदाधिकारी शिवशंकर चौधरी के नेतृत्व में करीब 300 आवेदन प्राप्त हुए. इस दौरान जेएसएलपीएस एवं ग्राम संगठन की महिलाओं ने 80 गरीब, असहाय एवं दिव्यांगों के बीच पोषण कीट का वितरण किया. जबकि बाल विकास परियोजना के द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई और एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया. खाद्य आपूर्ति विभाग ने 20 कार्डधारियों को धोती–साड़ी व मनरेगा के तहत 48 मजदूरों को जॉब कार्ड दिया गया. एमओ ब्रजेश कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लाभुकों तक पहुंचाना प्राथमिकता है. कार्यक्रम में मुखिया विनय सिंह, प्रधान सहायक प्रभाकर प्रेम सिंह, चलंत पशु चिकित्सक रामअसरे सिंह, पंचायत सेवक मुखदेव राम, लिपिक रिंकू राज, बीआरसी अरविंद शर्मा, प्रधानाध्यापक अर्जुन राम, पूर्व मुखिया सुरेश चौधरी, समाजसेवी शिव बैठा, रोजगार सेवक अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

