मेदिनीनगर : राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक द्वारा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर की गयी ईल टिप्पणी से भाजपाइयों में रोष व्याप्त है.
मंगलवार को भाजपाइयों ने मंत्री मल्लिक का कई जगहों पर पुतला दहन किया. छहमुहान के पास पुतला दहन करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पशुपालन मंत्री को बरखास्त करने की मांग की.
परशुराम ओझा ने कहा कि भाजपा की विजय संकल्प रैली में उमड़ी भीड़ को देख कर कांग्रेसी आपा खो चुके हैं. यही वजह है कि कांग्रेस के नेता व मंत्री अनर्गल बयान दे रहे हैं. उन्होंने मंत्री मन्नान मल्लिक को कांके स्थित मानसिक चिकित्सालय में भरती कराने की सलाह मुख्यमंत्री को दी.
मौके पर अमलेश्वर दुबे, दुर्गा जौहरी, विजय ओझा, वीरेंद्र सिन्हा, शिवकुमार मिश्र, प्रेमचंद्र गुप्ता, उदय शुक्ला, सुनील पासवान, प्रमोद सिंह, जयकुमार दुबे, अनिल राम, अजय श्रीवास्तव, निराला पांडेय, राजकुमार वर्मन, विजयकांत, प्रियरंजन, संजय कुमार, आलोक शौंडिक, शैलेश, रवि सिंह, बबलू दुबे, शैलेंद्र सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
छतरपुर (पलामू) : भाजपा युवा मोरचा ने सरईडीह मोड़ के पास राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक का पुतला फूंका. नेतृत्व मोरचा के मंडल अध्यक्ष दयानंद कुमार ने किया.
कहा कि मंत्री का बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. मौके पर जीतेंद्र गुप्ता, रविरंजन, मनोज शौंडिक, बबलू विश्वकर्मा, नागेंद्र ठाकुर, राणा रंजीत पहाड़ी, चंदन विश्वकर्मा, गोलू पटेल, चंदन यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
सतबरवा (पलामू). सतबरवा भाजपा मंडल इकाई ने राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक का पुतला दहन किया. क्रांति चौक से जुलूस की शक्ल में भाजपाई कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते मेलाटांड़ पहुंचे. काली मंदिर परिसर में मंत्री का पुतला दहन किया.
प्रखंड अध्यक्ष रवि प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेसी घबरा गये हैं. यही वजह है कि हताशा में कांग्रेसी नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. मौके पर युवा मोरचा के अध्यक्ष आशुतोष सोनी, रमेश प्रसाद, संदीप कुमार, मनीष कुमार, प्रभु प्रसाद, प्रदीप कुमार, पीयूष मिश्र, कृष्णा साव, पंकज, विकास आदि शामिल थे.