17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद खदानें खोली जायेंगी

राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष ने कहा मेदिनीनगर : झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सह पांकी विधायक विदेश सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल में जो खदानें बंद पड़ी हैं, उन्हें छह माह के अंदर शुरू करायी जायेगी. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जगलदागा, सेमरा में चूना पत्थर, विश्रमपुर […]

राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष ने कहा

मेदिनीनगर : झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सह पांकी विधायक विदेश सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल में जो खदानें बंद पड़ी हैं, उन्हें छह माह के अंदर शुरू करायी जायेगी. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

जगलदागा, सेमरा में चूना पत्थर, विश्रमपुर में ग्रेफाइट माइंस व सुदना में भी बंद पड़ी माइंस चालू होगी. निगम अध्यक्ष श्री सिंह ने साफ किया कि इन माइंस को चालू कराने के लिए यदि निगम को ऋण भी लेना पड़े, तो लिया जायेगा, लेकिन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह जरूरी है और जब लोग निष्ठा के साथ काम करेंगे, तो निश्चित तौर पर इन खदानों से लोगों को रोजगार के साथ-साथ सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा.

निगम अध्यक्ष श्री सिंह ने सोमवार को मेदिनीनगर में स्थित निगम के प्रोजेक्ट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि ऑफिस में वर्क कल्चर का अभाव है. साफ-सफाई भी नहीं की गयी है. कार्य में लापरवाही बरतने के लिए ऑफिस में कार्यरत अयोध्या प्रसाद व श्यामदेव पांडेय को निलंबित करने का आदेश दिया. कहा कि अब लापरवाही नहीं चलेगी.

कार्य संस्कृति बदलनी होगी. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि निगम के पास ऐसी खदान हैं, वहां से निकलने वाले खनिजों का उपयोग किया जाये, तो इससे काफी लाभ होगा. कैसे बेहतर तरीके से काम हो, इसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है. छह माह का जो समय निर्धारित किया गया है, उसी दौरान माइंस खुलेगी. वह जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें