11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाइकोर्ट को मिला एक और जज

झारखंड हाइकोर्ट को मिला एक आैर जजअोड़िशा हाइकोर्ट के न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोहंती का नियुक्ति वारंट झारखंड पहुंचा(फोटो ट्रैक पर है)रांची : झारखंड हाइकोर्ट को एक आैर जज मिल गया है. अोड़िशा हाइकोर्ट के न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोहंती का नियुक्ति वारंट बुधवार को झारखंड राजभवन पहुंच गया है. भारत सरकार की ओर से जारी अधिसूचना […]

झारखंड हाइकोर्ट को मिला एक आैर जजअोड़िशा हाइकोर्ट के न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोहंती का नियुक्ति वारंट झारखंड पहुंचा(फोटो ट्रैक पर है)रांची : झारखंड हाइकोर्ट को एक आैर जज मिल गया है. अोड़िशा हाइकोर्ट के न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोहंती का नियुक्ति वारंट बुधवार को झारखंड राजभवन पहुंच गया है. भारत सरकार की ओर से जारी अधिसूचना हाइकोर्ट को मिलने के बाद राज्यपाल से शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया गया है़ न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोहंती के अलावा झारखंड हाइकोर्ट में नियुक्त होनेवाले दो अन्य जज अनंत बिजय सिंह व आनंद सेन के शपथ ग्रहण की तिथि भी निर्धारित करने का भी आग्रह हाइकोर्ट ने राज्यपाल से किया है. 1955 में हुआ था जन्म न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोहंती का जन्म 10 जून 1955 को कटक में हुआ था. इनके पिता स्वर्गीय युगल किशोर मोहंती भी अोड़िशा हाइकोर्ट के जज रह चुके हैं. न्यायाधीश मोहंती ने 1978 में प्रैक्टिस शुरू की़ सात मार्च 2002 को उन्हें अोड़िशा हाइकोर्ट का जज बनाया गया था. छह मार्च 2004 को उन्हें स्थायी जज बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें