10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

पड़वा(पलामू) : झाविमो नेता राजन मेहता के चालक सच्चिदानंद शर्मा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. सच्चिदानंद शर्मा 29 मार्च की सुबह वह घर से निकला था. अभी तक वह घर नहीं लौटा है. उसके परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं. दो दिनों तक कोई सुराग नहीं मिलने के बाद गुरुवार को […]

पड़वा(पलामू) : झाविमो नेता राजन मेहता के चालक सच्चिदानंद शर्मा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. सच्चिदानंद शर्मा 29 मार्च की सुबह वह घर से निकला था. अभी तक वह घर नहीं लौटा है.

उसके परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं. दो दिनों तक कोई सुराग नहीं मिलने के बाद गुरुवार को पड़वा की सैकड़ों महिलाओं ने उसकी सकुशल वापसी को लेकर पड़वा थाना के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है.

सच्चिदानंद शर्मा की बूढी मां है, घर में पत्नी हैं, बच्चे हैं, वह बिलख रहे हैं. पुलिस सुराग ढूंढने के बजाये गलत बयानी कर रही है. सच्चिदानंद शर्मा का घर में किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. उसे घर से बुलाकर ले जाया गया, लेकिन पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि उसे घर से आखिर कौन बुलाकर ले गया. पड़वा में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, पुलिस इसे रोकने के लिए सक्रियता नहीं दिखा रही है.

इसके पहले मुखिया पुत्र का भी अपहरण हुआ था, वह किसी तरह मेदिनीनगर से सकुशल वापस लौटा था. लेकिन उस घटना में कौन शामिल था, इसका भी पता नहीं चला है. महिलाओं ने कहा कि यदि चालक सकुशल वापस नहीं लौटता, तो वे लोग जिला मुख्यालय में भी प्रदर्शन करेंगे. छह मार्च को सदन मेहता की हत्या की गयी, अभी तक उसके हत्यारों को भी पुलिस नहीं ढूंढ़ पायी है. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था कि गांव में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें