मेदिनीनगर : पलामू में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. जिस तरह व्यापारियों के ऊपर लगातार हमला हो रहा है, यह चिंता का विषय है. पुलिस अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करे, नहीं तो मोरचा आंदोलन करने पर बाध्य होगा.
उक्त बातें झारखण्ड संघर्ष मोरचा के प्रमुख डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे लेस्लीगंज के व्यापारी विजय लाल के परिजनों से मिलने गय थे. पिछली रात अपराधियों ने गोली मार विजय लाल को जख्मी कर दिया था. डॉ मेहता ने जख्मी विजय लाल के परिजनों को सांत्वना दी और अपराधियों कि जल्दी गिरफ्तारी के लिए लेस्लीगंज में पुलिस गश्ती बढ़ाने के लिए पुलिस के कप्तान से बात किया. प्रशासन द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेने कि बात कही.
डॉ मेहता ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो आम लोगों के साथ वे आंदोलन पर बाध्य होंगे. उक्त मौके पर मिथिलेश पासवान, ओंकारनाथ जैसवाल, अरुण वर्मा, संतोश कुमार, अमरेस भुइयां ,रामलाल प्रसाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.